आपके घर को वायरस के हमले से बचाएंगे ये तरीके

भोपाल@शब्द वीर- कोरोनां वायरस से बचाव के उपाय इससे नजदीक आने से रोका जा सकता है। इसके लिए श्वम जागरूक रहे एवं खुद को खुद की देखभाल करने के लिए प्रेरित करे। आस पास पॉजिटिव मरीज हों तो परिवार के लोगों को मास्क और दस्ताने का उपयोग करना चाहिए ।


यूं रखे परिवारजन अपना ध्यान


०जब आस - पास पॉजिटिव मरीज हों तो परिवार के लोगों को मास्क और दस्ताने का उपयोग करना चाहिए बिमारी के लिए अलग कमरा हो, जिसे समय पर संक्रमण रहित किया जाए। परिवार के लोग मरीज के साथ बाथरूम शाजा ना करे 


खुद रखे ध्यान


अपने स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखें


आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें


चिकत्सा स्टाफ के संपर्क में रहे


मरीज स्वं ये करे


परिवारजनों नोकर बच्चो से दूरी बनाए रखे, जानवरो को भी अपने नजदीक ना आने दे अपना कमरा खुद के लिए तैयार करवाए अलग अपना बाथरूम स्वतंत्र रखे


कोरोना वायरस के लक्छड़ 


तेज़ बुखार 🤦


सांस मै तकलीफ 🧖


नाक बहना 🗣️


शबधनिया


मास्क पहने 😷


हाथ धोए 🌊


भीड़ से बचे 👨‍👨‍👦‍👦


कुल कन्फर्म कैश


205452


मौत 8248


रिकवर्ड 82091


नाक और हाथ को बार बार अपने हाथ से ना छुए नाक और मुंह को भी साफ करते रहे