इंदौर। इंदौर जिले के गुलावट में स्थित लोटस वैली को प्रमुख पर्यटल केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये नगर निगम, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, उद्यानिकी और अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर विकास संबंधी कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा गुलावट स्थित लोटस वैली के निरीक्षण के दौरान दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, एसडीएम हातोद डॉ रजनीश श्रीवास्तव, इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने लोटस वैली का सघन भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान बताया गया कि इस वैली का कुछ हिस्सा नगर निगम और कुछ हिस्सा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है। कलेक्टर श्री जाटव ने निर्देश दिये कि इस वैली के विकास के लिये नगर निगम, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, उद्यानिकी और अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाये। इससे प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाये। पर्यटकों को आकर्षित करने वाली सुविधाये जुटाई जाये। लोटस वैली में आने वाले पर्यटकों के लिये खान-पान, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की मुलभूत सुविधाये भी रखी जाये। पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इंदौर जिले के गुलावट में स्थित लोटस वैली को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
• हर्ष राज शर्मा
इंदौर जिले के गुलावट में स्थित लोटस वैली को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएग