इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित पाए गए व्‍यक्तियों के निवास स्‍थल के चारो ओर 1 किमी एरिया कंटेनमेंट एरिया घोषित
होशंगाबाद - 

 


होशंगाबाद |जिले के इटारसी नगर में कोरोना संक्रमण के प्रकरण  पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री धनंजय सिंह  के निर्देशानुसार एसडीएम इटारसी हरेंद्र नारायण ने  शहर इटारसी क्षेत्र में क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान प्रभावशील किया है । जिसके तहत इटारसी नगर में देशबंधुपुरा इटारसी, जीन मोहल्ला ,हाजी मोहल्ला  इटारसी को कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया गया है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घरों को एपीसेंटर घोषित करते हुए इन घरों से 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  इससे लगे 3 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है ।चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन में सामाजिक वाहनों का आवागमन एवं सोशल गैदरिंग पूर्णता निषिद्ध की गई है। कंटनमैंट जोन के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाइन  में रहना अनिवार्य होगा।
    कंटेनमेंट जोन के  3 किलोमीटर की परिधि को पैरामीटर कंट्रोल किया जाएगा  जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णता निषिद्ध होगा ।  होम क्वारेंटिइन किए गए लोगों की कम्युनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी ।होम क्वारेंटिइन  हुए लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण परिलक्षित होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट घर जाकर परीक्षण करना सुनिश्चित करेगी, आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट या रैपिड रिस्पॉन्स टीम संबंधित व्यक्तियों (जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो रहे हो) जांच सैंपल लेना सुनिश्चित करेंगे । लॉकडाउन किए गए  क्षेत्र में रह वासियों का आवागमन ना हो इसकी  सख्त निगरानी की  जाएगी । कंटेनमेंट जोन के (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस)/ (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इलनेस) के समस्त प्रकरणों को भी ट्रैक किया जाएगा।  कंटनमैंट ज़ोन के एंट्री एवम् एग्जिट प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से बाहर जाने वाले वाहनों की स्क्रीनिंग करेगा एवं वाहनों को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन और द्वारा डिसइनफेक्ट करेगा। मोबाइल टीम एवं आरआरटी टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों तथा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों से पूछताछ द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा ।



Popular posts
दर्पण कॉलोनी हत्याकांड कुत्थी सुजली
ग्वालियर शिक्षक के यहां लोकायुक्त का छापा
Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से बचाव में उपचार के सर्वश्रेष्ठ कार्य किए जाएं
दर्पण कॉलोनी हत्याकांड युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, May 31, 2021 • shy ग्वालियर ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू के बीच दिनदहाड़े 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों बदमाश राहुल, प्रशांत, कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के बाद हत्या आरोपी बोले हैं कि उसने जोश में होश खोकर थप्पड़ मारने के बाद सारी सीमाएं पार कर दी थीं। इसलिए सबक सिखाना जरूरी था। घटना 26 मई दोपहर 12 बजे दर्पण कॉलोनी थाटीपुर की थी। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने तीनों को शहर से ही गिरफ्तार करने की बात कही है, लेकिन उनके UP से पकड़े जाने की खबर है। यह था पूरा मामला थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी में रहने वाला 23 वर्षीय वरुण पुत्र रामेन्द्र सिंह सिकरवार प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। वह नेवी में सिलेक्ट हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण जा नहीं सका था। वरूण का चचेरा भाई अर्जुन सिकरवार पुलिस जवान है। बुधवार दोपहर वह दर्पण कॉलोनी वैंडी स्कूल के सामने पार्क में बैठा हुआ था। तभी वहां राहुल शर्मा, अपने साले प्रशांत शर्मा व दोस्त कपिल भदौरिया के साथ पहुंचा। यहां राहुल और वरूण में बहस हुई। इस पर राहुल ने पिस्टल से ताबड़तोड़ तीन फायर किए। दो गोलियां हवा में चलाई गईं थी। तीसरी गोली वरूण के गले में लगी। गोली लगने के बाद वरूण वहीं गिर पड़ा और तीनों हमलावर गाड़ियों पर सवार होकर भाग गए। जिसके बाद परिजन वरूण को अस्पताल लेकर पहुंचे थे तो वहां उसकी मौत की पुष्टि हुई थी। हत्या से तीन दिन पहले ही उसका रोका हुआ था। शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। TI थाटीपुर थाना आरबीएस विमल ने हत्या के बाद राहुल, प्रशांत व कपिल भदौरिया पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस को रविवार को सफलता मिल गई है। तीनों आरोपी राहुल शर्मा, प्रशांत शर्मा व कपिल सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको पुलिस शहर से गिरफ्तार करना बता रही है, लेकिन यूपी के झांसी से गिरफ्तार होने का पता लगा है। इन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस को राहुल ने पूछताछ में बताया है कि वरूण भी उनका दोस्त था, लेकिन ज्यादा जोश के कारण वह होश खोता जा रहा था। हत्या से एक दिन पहले शाम को उसने एक दोस्त में थप्पड़ मार दिया था। जब विरोध किया तो मुझसे भी बहस करने लगा था। इसलिए उसे सबक सिखाना पड़ा।