ग्वालियर. ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित कुम्हारपुरा निवासी शिक्षक चंद्रप्रकाश पाठक के घर लोकायुक्त का छापा, शिक्षक भिंड के गोहद ब्लॉक में है पदस्त लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह दी दबिश। अभी टीम वहां मिले नगद, जेवरात और संपत्ति का आंकलन करने में जुटी है। लोकायुक्त एस पी संजीव सिन्हा के अनुसार कार्रवाई टीम में डी एस पी धर्मवीर सिंह सहित निरीक्षक राघवेंद्र सिंह श्रषिश्वर, राघवेन्द्र सिंह तोमर, कविन्द्र सिंह चौहान , आराधना डेविस, बृजमोहन नरवरिया व उपनिरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह शामिल है, समाचार लिखे जाने तक रेड की कार्रवाई जारी थी।
ग्वालियर शिक्षक के यहां लोकायुक्त का छापा