तुमकुर।केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने तुमकुर (कर्नाटक) में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है और उस समय तक केंद्र सरकार के लक्ष्य के मुताबिक किसानों की आय दोगुनी करने सहित कृषि के स्थाई रूप से विकास हेतु मंत्रालय ठोस कदम उठा रहा है।उन्होंने कहा कि किसानों के स्वदेशी ज्ञान के साथ आधुनिक कृषि अनुसंधान को समन्वित करने की जरूरत पर बल दिया।प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस दिशा में 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाते हुए किसानों से सीधा संपर्क करने के लिए जिला स्तर पर सतत कृषि अभ्यासों को बढ़ावा देने संबंधी सालभर चलने वाला अभियान शुरू किया गया है। इसके जरिए सरकार की नीतियों के प्रसार के लिए और ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे किसानों के खेतों तक पहुंच सकें।
भारत में कृषि प्राथमिक उत्पादन प्रणाली है जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 18% है और देश की आधी आबादी को रोजगार प्रदान करती है।" alt="" aria-hidden="true" />
तुमकुर (कर्नाटक) में देश के कृषि कर्मण अवार्ड प्रदान किएस्थायी रूप से कृषि के विकास,किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय ने उठाए ठोस कदम-नरेन्द्र सिंह तोमर
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तुमकुर (कर्नाटक) में देश के कृषि कर्मण अवार्ड प्रदान किएस्थायी रूप से कृषि के विकास,किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय ने उठाए ठोस कदम-नरेन्द्र सिंह तोमर