इन्दौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बारे में शहर में आग लगाने के दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि प्रदेश में 15 साल तक भाजपा के कुशासन के दौरान माफियाराज पनपा। मुख्यमंत्री कमलनाथ इसी माफियाराज को समाप्त करना चाहते हैं और प्रदेशभर में चल रही इस मुहिम को लोगों ने सराहा है। विजयवर्गीय पार्टी के बड़े नेता है और प्रदेश से लेकर खासकर इन्दौर के बारे में काफी जानकार है कि कौन कैसा माफिया है फिर इस तरह का बयान देना भाजपा और उनकी बौखलाहट दर्शाता है। विजयवर्गीय एक ओर शहर में आग लगाने की बात करते हैं और उनका विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय बल्ला उठाता है। कहीं न कहीं भाजपा प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद मानसिक रूप से बौखला गई है। कमलनाथ सरकार इस तरह की बयानबाजी से विचलित नहीं होगी और माफियाराज समाप्त होकर ही रहेगा।
विजयवर्गीय का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : शुक्ला
विजयवर्गीय का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : शुक्ला