गैर कानूनी कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें

जप कुमार


 


ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं समय-सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैर कानूनी कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतरविभागीय समन्वय समिति बैठक में अधिकारियों को दिए। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने 26 फरवरी को कलेक्ट्रेट के जन-सुनवाई कक्ष में गृह निर्माण समितियों एवं प्राइवेट बिल्डरों से संबंधित जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारीवार चिन्हित किए गए प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पटवारीवार प्रकरणों का परीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि खेती एवं जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे हटाने की भी कार्रवाई शिविर के माध्यम से की जायेगी।