कटनी | |
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 1 जनवरी की स्थिति में किया जाना है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शशिभूषण सिंह ने पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(2) के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त करते हुये आदेश जारी किया है। अपर कलेक्टर को सम्पूर्ण जिले के लिये अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार कटनी अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी कटनी राजस्व बलबीर रमन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को विकासखण्ड कटनी अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों, तहसीलदार राजेश पाण्डेय को विकासखण्ड रीठी की समस्त ग्राम पंचायतें, तहसीलदार क्षमा सराफ विकासखण्ड बड़वारा एवं तहसीलदार सच्चिदानंद को विकासखण्ड बड़वारा की तहसील बरही अन्तर्गत समस्त पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभाग विजयराघवगढ़ में एसडीएम प्रिया चन्द्रावत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार महेन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहोरीबंद अनुविभाग में एसडीएम रोहित सिसोनिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार विजय द्विवेदी व नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार अनुविभाग ढीमरखेड़ा के लिये एसडीएम सपना त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पूर्वी तिवारी व नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को सहायक रजिस्ट्रीकरण नियुक्त किया गया है। |
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची