पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड परीक्षा कर संचालन करें-कलेक्टर
केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, प्रेक्षक व कलेक्टर प्रतिनिधियों को दिये आवश्यक निर्देश, बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक संपन्न |
सागर | |
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 से संबंधित बैठक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 सागर में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति नायक मैथिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री आरके वैद्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 प्राचार्य श्री व्हाय एस राजपूत, जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, समस्त प्राचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक एवं कलेक्टर प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ जिले में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन हो। परीक्षाओं के संचालन में कोई भी त्रुटि नहीं होना चाहिए। क्योंकि एक गलती 100 अच्छाईयों पर भारी पड़ जाती है। परीक्षा के प्रतिदिवस प्रश्न पत्र निकालने हेतु प्रत्येक पुलिस थाना केन्द्र पर नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पुलिस थाने में नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र निकाले तथा परीक्षा का दिन दिनॉक तथा प्रश्नपत्र का विषय अच्छे से मिलान करें। केन्द्राध्यक्ष त्रुटि रहित सुचिता पूर्ण निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न करावें। परीक्षा के दौरान अनजाने में कोई त्रुटि होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सागर को देवें, की गई त्रुटि को छपायें नहीं। प्रत्येक केन्द्र पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जावेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष पहले से ही 02 दिवस पूर्व पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर लें एवं समस्त परीक्षार्थियों को किस केन्द्र पर परीक्षा देना है उन्हें पूर्व में ही अवगत करा दें। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा केन्द्राध्यक्षों से कंट्रोल रूम का नंबर भी पूंछा गया। |