ग्वालियर@शब्दवीर. दोस्त की पत्नी की चाय मै नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने विरोध किया तो उसे धमकी दी कि उसे बदनाम कर देगा। यह दर दिखाकर पिछले 6 महीने से उसका शोषण कर रहा था। लेकिन जब जायदा परेशान करने लगा तो महिला ने हिम्मत कर पति को बताया। जनकगंज थाना पुलिस ने महिला की सीकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय पीड़िता के साथ सुरेन्द्र यादव ने बलात्कार किया है। चूंकि पीड़िता के पति का सुरेन्द्र दोस्त था इसलिए घर मै आना जाना था 6 महीने पहले 15 अगस्त 2019 को सुरेन्द्र ने पीड़िता को किसी बहाने से चाय पिलाई। पीड़िता का कहना है चाय पीने के बाद उसे होस नहीं रहा।जब होश आया तो सुरेन्द्र उसके साथ बलात्कार कर चुका था। उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था । पीड़िता से कहा उसने धमकी दी पति या पुलिस को बताया तो उसे बदनाम कर देगा। धमकी के कारण वह चुप रही ।जब उसकी मर्ज़ी होती ब्लैकमेल कर उसके साथ सरीरिक संबंध बनाता । पीड़िता तंग आ गई थी ।उसने हिम्मत करके कुछ दिन पहले पति को पूरा मामला बता दिया। पति उसे थाने लेकर पहुंचा । पीड़िता की बात सुनकर पुलिस ने सुरेन्द्र यादव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया।
शब्दवीर- दोस्त की पत्नी की चाय मै नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया फिर 6 महीने करता रहा शोषण
• हर्ष राज शर्मा