भोपाल ।जनमतयुग। कर्नाटक में बागी विधायकों ने साफ कहा कि वो बीजेपी में नहीं जायेंगे। इमरती देवी, गोविन्द सिंह, महेन्द्र सिंह और सुरेश धाकड़ ने साफ मना किया। सिर्फ करैरा विधायक कांग्रेस छोड़ने का बोला। कमाल कि बात यह निकली कि बागी विधायकों को अभी तक यह नहीं मालूम कि सिंधिया बीजेपी में जा चुका हूं। मैने तो लाइव सुना था लेकिन टीवी वालों ने लाइव में भी काफी कट लगाये। और काफी ने तो वीडियो गायब कर दिये। कुल मिलाकर अभियान की पोल खुल गयी। एक विधायक ने तो बात करने के लिये कमलनाथ को कर्नाटक आने की बात बोली। आगे किस्मत खेल जाने।
Shabdhveer